नई दिल्ली। पाकिस्तान के अरशद नदीम ने ओलंपिक 2024 में जैवलिन थ्रो इवेंट में गोल्ड मेडल जीता। 92.87 मीटर दूर भाला फेंककर अरशद ने ओलंपिक में नया रिकॉर्ड बनाया। वहीं, नीरज चोपड़ा 89.4 मीटर दूर भाला फेंककर सिल्वर मेडल ही जीत सके।
वहीं, इस नतीजे के बाद ओलंपिक मेडल टैली में बड़ा बदलाव हुआ। मौजूदा समय अमेरिका नंबर-1 पर है, जिसने अब तक कुल 30 गोल्ड, 38 सिल्वर और 35 ब्रॉन्ज अपने नाम किए। दूसरे नंबर पर चीन 29 गोल्ड, 25 सिल्वर और 19 ब्रॉन्ज यानी कुल 73 मेडल के साथ मौजूद है। ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर कुल 45 मेडल के साथ मौजूद है।