अक्रोशित परिजनों ने आर्थिक सहायता व आरोपी पर कड़ी कार्यवाही को लेकर सड़क पर किया प्रदर्शन
एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारी के छूटे पसीने परिजनों को दिलाया भरोसा, कराया शांत
हैदरगढ़ बाराबंकी। थाना लोनीकटरा क्षेत्र के कर्मेमऊ गांव में घर के बाहर सो रहे युवक पर बदमाशों ने हाल ही में धारदार हथियार से हमलाकर घायल कर दिया और फिर ज्वलनसील पदार्थ डाल कर आग के हवाले कर दिया था। घायल युवक का इलाज चल रहा था गुरूवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया वही आक्रोशित ग्रामीणो ने नेशनल हाइवे पर शव रखकर प्रदर्शन भी किया। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही कई थानो की फोर्स मौके पर पहुंच गई हालत बेकाबू ना हो इसके प्रशासन पीएससी का भी बंदोबस्त कर लिया। उपजिलाधिकारी और पुलिस उपाधिक्षक ने किसी तरह आक्रोशित ग्रामीणों का समझाबुझा कर शांत कराया जिसके बाद ग्रामीणों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। उल्लेखनीय हो की थाना लोनी कटरा क्षेत्र के अंतर्गत कर्मेमऊ मजरे लखौरा गांव निवासी संजय यादव पुत्र प्यारेलाल 35 वर्ष शनिवार की रात खाना खाकर अपने बरामदे में सो गए। उनके समीप सामने बिस्तर पर उनके दो छोटे बच्चे भी सो रहे थे। पत्नी व अन्य परिजन छत पर सो रहे थे। चर्चा है कि रात्रि लगभग 12 बजे बदमाश आए और सोते समय संजय पर धारदार हथियार से उनके सीने व सिर पर कई वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जब बदमाशों को पता चला की प्यारे लाल की मौत हो गई तो उनके ऊपर ज्वलनसीन पदार्थ डाल कर आग के हवाले कर दिया। चीख पुकार सुनकर जब ग्रामीण घर से बाहर निकते की मौका पाकर बदमाश घटना को अंजाम देकर मौके से फरार होने में कामयब हो गए। स्थानीय ग्रामीणों ने घायल को सीएससी त्रिवेदीगंज लेगए जहां डाक्टरो ने गंभीर अवस्था में प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया था। गुरुवार की दोपहर संजय की इलात के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। अक्रोशित मृतक की पत्नी सहित गांव के अन्य लोग सड़क पर पहुंचकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। पुलिस प्रशासन की कड़ी मशक्कत के बाद शाम को मामला बातचीत से हल हो गया। एसडीएम मो शम्स तबरेज खां ने पीड़िता की बात सुनी और हर संभव सरकारी व कानूनी सहायता दिलाने का आश्वाशन दिया। जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए और फिर देर शाम शव का अंतिम संस्कार कर दिया