बलिया। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचार को लेकर गुरूवार को अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने गुरुवार को प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
ज्ञापन में उल्लेख किया कि आज हमारे पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में आरक्षण के नाम पर भड़की हिंसा ने हिंदू विरोधी रूख धारण कर लिया है। आज बांग्लादेश में हिंदुओं का घर जलाया जा रहा है, हिंदू बहन-बेटियों की आबरू लूटी जा रही है। हिंदू संपत्तियों को नष्ट किया जा रहा है और धर्मांतरण एवं पलायन के लिए मजबूर किया जा रहा है। ऐसी प्रतीत हो रहा है जैसे जान बूझ कर यह सुनियोजित ढंग से छात्र आंदोलन की आड़ में हिंदू विरोधी गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है। मांग किया कि केंद्र सरकार को सख्त रूख अपनाते हुए उपद्रवियों पर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए और जल्द से जल्द स्थिति को नियंत्रित करना चाहिए।