मुख्य मार्ग दुरुस्त कराए जाने की मांग तेज
बहराइच के नवाबगंज विकासखंड के गोपालपुर में खस्ताहाल मुख्य मार्ग पर जल भराव होने की वजह से कीचड़ पैदा होता है जिससे लोगों को निकलने में काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है। गांव के लोगों का आरोप है कि गांव में विकास कार्य नहीं कराया जा रहा है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने आज उग्र होकर प्रदर्शन किया है। लोगों ने बताया है कि गांव का इकलौता मुख्य मार्ग है जो की पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त है शासन प्रशासन द्वारा ध्यान देना मुनासिब नहीं समझा जा रहा। गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने इस मामले को उठाया है। ग्रामीण सुंदरलाल, शेखर मिश्रा, हसनु गौतम, भोंदू गौतम, रामकिशन, त्रिभुवन वर्मा, धर्मराज यादव, नवरासी ने कहा है कि पिछले 7 वर्षों से गांव में इस मार्ग का निर्माण नहीं हुआ है काफी समय पहले खड़ंजा निर्माण कराया गया था जो की पूरी तरीके से बदहाल हो चुका है आवागमन करने में जरा सी चूक होने पर गिरकर काफी लोग चोटिल भी हो चुके हैं। ग्रामीणों ने जिले के विकास से जुड़े उच्च अधिकारियों से गांव को जाने वाले मुख्य मार्ग को लेकर मार्ग निर्माण कराए जाने की प्रदर्शन कर मांग की है।