विकास खण्ड रामपुर मथुरा में उपचुनाव की हुई काउंटिंग

रामपुर मथुरा, सीतापुर। ग्राम पंचायत बरियारपुर में प्रधान पद हेतु तीन प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे जिसमें से मृतक प्रधान रंगीलाल के लड़के विक्रम को 548 मत तथा प्रतिद्वंदी राम सुमरन को 528 मत प्राप्त हुए विक्रम 20 मतों से विजई घोषित किया गया। वहीं ग्वाहडीह से आलोक कुमार को 662 तथा प्रतिद्वंदी कृष्णावती जो मृतक देवनारायण की पत्नी थी को 490 मत प्राप्त हुए आलोक को 172 मतों से विजयी घोषित किया गया। तथा देसी लोकिया में बी डी सी प्रत्यासी अमिता को 489 मत मिले तथा प्रतिद्वंदी वंदना को 409 मत प्राप्त हुए अमिता को 80 मतों से बिजई घोषित हुई । आरओ उदयमणि पटेल ने बताया कि बरियारपुर विक्रम 20 तथा ग्वाहडीह से आलोक कुमार 172 मतों से प्रधान पद का चुनाव जीता है तथा देसी लौकिया में क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव अमिता ने 80 मतों से जीत दर्ज किया है सभी को प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button