पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार ने “देखो अपना देश पीपल्स चॉइस-2024“ नाम से शुरू की राष्ट्रव्यापी पहल
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह ने कहा है कि, ’पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार ने “देखो अपना देश पीपल्स चॉइस 2024“ नामक राष्ट्रव्यापी पहल शुरू की है। इसके तहत देश-प्रदेश के पर्यटन स्थलों के बारे में ऑनलाइन आप भी अपनी राय दे सकते हैं। सभी प्रतिभागी सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकेंगे। इसकी अंतिम तिथि 15 सितंबर 2024 निर्धारित की गई है।
यह जानकारी पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने देते हुए बताया कि इस पहल का उद्देश्य विभिन्न श्रेणियों (आध्यात्मिक, सांस्कृतिक, विरासत, प्रकृति और वन्यजीव, साहसिक कार्यकलाप व अन्य) में सर्वश्रेष्ठ पर्यटक स्थलों के सबंध में आम लोगों की राय जानना है, ताकि उन्हें विश्व स्तरीय पर्यटन स्थलों के रूप में विकसित किया जा सके।
जयवीर सिंह ने बताया कि ’पर्यटकों की पसंद जानने से मिशन मोड में विकास के लिए आकर्षण और गन्तव्य की पहचान करने में मदद मिलेगी। यह विकसित भारत-2047 की दिशा में भारत की स्वर्णिम यात्रा में योगदान देगी। इच्छुक प्रतिभागी पददवअंजमपदकपंण्उलहवअण्पद/कमाव.ंचदं.कमे पर अपने पसंदीदा टूरिस्ट आकर्षण के पांच निर्धारित श्रेणियों (आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और विरासत, प्रकृति और वन्यजीव, साहसिक कार्यकलाप और अन्य) में राय दे सकते हैं, जो उनकी प्राथमिकताओं के अनुरूप हैं। प्रतिभागियों के लिए यह अनिवार्य है कि वे पांच श्रेणियों में से किसी एक से कम से कम एक आकर्षण का केन्द्र चुनें, जिसे वे पहले ही देख चुके हैं और कम से कम एक आकर्षण चुनें, जिसे वे भविष्य में देखना चाहते हैं।’
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने बताया कि ’पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार के नियमों के अनुसार सर्वे में वह सभी लोग हिस्सा ले सकते हैं, जो भारत या किसी अन्य देश में रह रहे हैं। देश में रहने वाले प्रतिभागियों के पास भारतीय मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है। भारत से बाहर रहने वाले प्रतिभागियों के पास एक ईमेल आईडी होनी चाहिए।’ सबसे ज्यादा वोट मिलने के आधार पर मनपसन्द आकर्षण स्थल तय किए जाएंगे। मंत्रालय के पास अपने विवेक से विजेता को चुनने और उसे पुरस्कार देने का अंतिम अधिकार सुरक्षित होगा।