शारीरिक संबंध बनाने के लिए पत्नी करती है पैसे की मांग पति ने परेशान होकर खटखटाया अदालत का दरवाजा

नई दिल्ली। पति-पत्नी के बीच तलाक होने की कई वजहें होती हैं। हालांकि, ताइवान में तलाक को लेकर एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एक शख्स ने आरोप लगाया है कि शारीरिक संबंध बनाने के लिए उसकी पत्नी पैसे (कैश) की मांग करती है। शख्स ने तंग आकर अदालत में इस मामले पर अर्जी भी दाखिल कर दी है।

संबंध बनाने के लिए पत्नी ने रखी शर्त
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, हाओ (बदला हुआ नाम) नामक एक शख्स ने शुआन (बदला हुआ नाम) नामक महिला के साथ साल 2014 में हुई थी। हाओ ने दावा किया कि उसकी पत्नी ने साल 2017 में महीने में सिर्फ एक बार ही यौन संबंध बनाने की शर्त लगा दी। वहीं, 2019 में महिला ने पति के साथ संबंध बनाने से इनकार कर दिया।

पत्नी ने पति को बताया ‘बहुत मोटा’
रिपोर्ट के अनुसार, शुआन ने अपने रिश्तेदारों को बताया कि वो काफी मोटा है। इसके बाद हाओ ने 2021 में अदालत में तलाक की अर्जी दाखिल कर दी। इसके बाद शुआन ने रिश्ते सुधारने का वादा भी किया। इसके बाद अदालत से मामला वापस ले लिया गया। हालांकि, दंपती के बीच रिश्ते धीरे-धीरे फिर बिगड़ने लगे।

अदालत ने तलाक को दी मंजूरी
हाओ ने बताया कि शुआन ने उसे परेशान करना शुरू दिया। हाओ जब भी पत्नी के साथ संबंध बनाने की कोशिश करता तो उससे पैसे की डिमांड होती थी। हाओ ने एक बार फिर अदालत में तलाक की अर्जी दाखिल कर दी। बीते कुछ सालों से दोनों के बीच बातचीत नहीं हुई। जरुरत पड़ने पर दोनों सिर्फ मैसेजिंग ऐप पर ही बात करते।

अदालत ने आखिरकार हाओ की याचिका पर सुनवाई करते हुए तलाक के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है। गौरतलब है कि शुआन तलाक नहीं चाहती थी, लेकिन उनकी याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया।

Related Articles

Back to top button