जैदपुर बाराबंकी। विकास खण्ड हरख के एडीओ पंचायत शंभूनाथ पाठक द्वारा मंगलवार अब्दुल्लापुर क्लस्टर की तीन ग्राम पंचायतों को निरीक्षण किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत वजीउद्दीपुर,अब्दुल्लापुर व मचौची शामिल हैं। लेकिन ग्राम पंचायत वजीउद्दीनपुर में एडीओ पंचायत को कई जगह पर कमियां नज़र आईं। वजीउद्दीनपुर ग्राम पंचायत में बे पंचायत भवन तक जाने का कोई रास्ता नही है। जिसके लिए एडीओ पंचायत ने तत्काल प्रभाव से पंचायत भवन का कार्यलय सामुदायिक भवन में संचालित करने के आदेश दिए हैं। वहीं ग्राम प्रधान सीताकांत से एसडीएम नवाबगंज से मिलकर पंचायत भवन के लिए रास्ता निकालने के लिए कहा है। प्राथमिक विद्यालय का गेट टूटा हुआ पाया गया। ग्राम पंचायत अब्दुल्लापुर में सफाई व्यवस्था में और सुधार लाने के लिए कहा है। ग्राम पंचायत मचौची का पंचायत भवन एक कमरे में चलता है। जिसके लिए प्रस्ताव भेजन के लिए कहा गया है। तीनों ग्राम पंचायत में व्यक्तिग शौचालय के आवेदन अभियान चलाकर भरने के लिए आदेश दिए गए हैं। एडीओ पंचायत के निरीक्षण अब्दुल्लापुर क्लस्टर की ग्राम सचिव शौलजा तिवारी व ग्राम प्रधान अब्दुल्लापुर राजेन्द्र प्रसाद वर्मा,मचौची ग्राम प्रधान सुनील कुमार भोला व वजीउद्दीनपुर के ग्राम प्रधान सीताकांत सहित सफाईकर्मी ड्यूटी पर कार्य करते हुए पाए गए।
इस संबंध में एडीओ पंचायत शंभुनाथ पाठक ने बताया की तीन ग्राम पंचायतों को निरीक्षण किया गया। जिमसें वजीउद्दीनपुर ग्राम पंचायत में कई कमियां पाई गईं। ग्राम पंचायत में जो कमी मिली है उसको दूर करने निर्देश दिए गए हैं।