एक दिवसीय शहीदे आजम कान्फ्रेंस का हुआ आयोजन
जगदीशपुर अमेठी। इस्लाम तलवारों की नोक पर नहीं बल्कि मोहब्बत से फैला है उक्त बातें मौलाना सय्यद अमीनुल क़ादरी ने शहीदे आजम कांफ्रेंस मे कही।
जगदीशपुर विकास खण्ड स्थित इमली गांव में एक दिवसीय शहीदे आजम कांफ्रेंस का आयोजन बड़ी ही शानो शौकत के साथ किया गया जहां कांफ्रेंस को ख़िताब फरमाने के लिए मुकर्रिरै खुसूसी मौलाना सय्यद अमीनुल कादरी सहित कई उलेमाओ ने शिरकत की । मौलाना सय्यद अमीनुल कादरी ने कुरानो हदीस की रौशनी के हवाले से बयान फरमाते हुए कहा कि इस्लाम तलवार की धार पर नही बल्कि मोहम्मद साहब के आला किरदार मोहब्बत शफकत से फैला है वहीं उन्होने आगे कहा कि इस्लाम के संस्थापक मोहम्मद साहब (स0अ0व0) के नवासे हज़रत इमाम हुसैन ने कर्बला के मैदान में जालिमों से लड़ते शहीद हो गए लेकिन जालिमों के हाथ बैअत नहीं की और उन्होंने ने कहा कि हज़रत इमाम हुसैन के बताए हुए रास्ते पर चलना ही दुनिया व आख़िरत के लिए बेहतरीन अमल है ।इस दौरान जनपद व गैर जनपद सहित स्थानीय उलेमा व तमाम लोग मौजूद रहे ।वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भाले सुल्तान शहीद स्मारक थानाध्यक्ष तनुज पाल अपने दल बल के साथ मुस्तैद रहे ।