- मंगलवार को भगौतीपुर एवं ढिलवासी अस्थायी गोंवंश संरक्षण केन्द्र का पशुधन एवं दुग्ध विकास तथा राजनैतिक पेंशन विभाग के मंत्री ने किया निरीक्षण
निष्पक्ष प्रतिदिन /बीकेटी, लखनऊ
बख्शी का तालाब विकास खंड क्षेत्र के दो गांवों में स्थित अस्थाई पशु आश्रय केंद्र का प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने निरीक्षण किया । मंगलवार दोपहर बाद पहुंचे मंत्री के साथ मुख्य विकास अधिकारी सहित पशुपालन विभाग के निदेशक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। जहां उन्होंने साफ सफाई और टीन शेड के नीचे ईंटें बिछाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया,साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान गायों को केला खिलाया । वहीं गाय के बच्चे को चना खिलाकर दुलार भी किया।
बीकेटी खंड विकास क्षेत्र के भगौतीपुर और पट्टी ढिलवांसी गांव की अस्थाई निराश्रित गौशालाओं का पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौशाला की व्यवस्था देखकर उन्होंने नाराजगी जताई । वहीं उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन को गौशाला में आवश्यक कार्य को लेकर दिशा निर्देश दिए । गौशाला के निरीक्षण सम्बन्धित जानकारी लेने पर उन्होंने कहा जैसा कि हम समाचारों में पढ़ रहे हैं, कि गौशाला में व्यवस्था उचित नहीं चल रही हैं। जिसके चलते आज हम यहां मुख्य विकास अधिकारी पशुपालन के निदेशक और राजस्व विभाग के अधिकारियों तथा सम्बंधित अधिकारियों के साथ आएं हैं । वहीं उन्होंने कहा कि निराश्रित गौवंश योगी सरकार की प्राथमिकता है । उन्होंने कहा कि निराश्रित गौवंश के सुधार के लिए सरकार का पूरा बजट लगा दिया जाय तब भी यह कार्य पूर्ण नहीं हो सकता है । उन्होंने कहा कि आप लोग के माध्यम से जनता से अनुरोध करना चाहता हूं कि गाय का दूध निकालने के बाद उन्हें खुला ना छोड़े सरकार के पास गोपालन के लिए विशेष योजनाएं हैं। जिन्हें जनता अपना कर इसका लाभ प्राप्त कर सकती हैं । वहीं उन्होंने अधिकारियों को गौशाला में गड़बड़ियों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।निरीक्षण के समय निदेशक पशुधन एवं विकास डा.पीएन सिंह , मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन , मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा.सुरेश कुमार , उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. सुनील राय , खण्ड विकास अधिकारी पूजा पाण्डेय आदि उपस्थित रहीं ।