सपा नेता राजकुमार ने शारदापार के बाढ़ ग्रस्त दर्जनो गावों का दौरा कर बाढ़ पीड़ितों का जाना हाल

पूरनपुर। सयुस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एव सपा नेता राजकुमार “राजू” ने मंगलवार को शारदापार के दर्जनों बाढ़ ग्रस्त गावों का दौरा किया

उन्हेांने कहा “शारदापार बसे गावों मे एक बार फिर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है पिछले कई दिनों से हो रही से नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है। सिद्धार्थनगर,श्रीनगर,भरतपुर,शास्त्रीनगर,अशोकनगर,आजादनगर,कबीरंगज,नहरोसा सहित कई ग्रामो मे नदियों के कटान से नुकसान जारी है तथा हजारों लोगो को नुकसान उठाना पड़ा है साथ ही बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेते हुए उन्होंने कहा कि आज के समय में बाढ़ के हालात उत्पन्न हो गए हैं दिन भर हो रही बारिश के बावजूद सपा नेता गावों पहुंचे नदी के कटाव का निरीक्षण किया बाढ़ पीड़ितों का हाल जाना और गांव वालों से बातचीत की मौके पर उन्होंने फोन द्वारा अधिकारियों को बाढ़् प्रभावित लोगों को सभी तरह की सुविधा मुहैय्या कराने की मांग की तथा उनको राहत सामग्री उपल्ब्ध कराने एव बचाव कार्य को तेज करने की मांग की जिससे बाढ प्रभावित लोगो को राहत मिल सके”

इस दौरान उन्होंने गावों गावों घूम कर नागरिकों से मुलाक़ात ही साथ ही अपने समर्थको को इस आपदा की घड़ी मे सहयोग करने को कहा उनके साथ सछास के पूर्व प्रदेश सचिव नोमान अली वारसी,सपा नेता तौफ़ीक खा,वसिष्ठ मौर्या,शाजेव,यूनुस गाजी,समीुद्दीन सम्मू,मोबीन,हरपाल,महेश,बादल आदि सैकड़ो ग्रामीण एव समर्थको की उपस्तिथि रही।

Related Articles

Back to top button