रक्षाबंधन पर दिल्ली-वाराणसी के बीच फेस्टिवल स्पेशल रेलगाड़ी

मुरादाबाद। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि रक्षाबंधन पर्व पर यात्रियों की सुविधा हेतु दिल्ली वाराणसी के मध्य आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 04080 व 04079 का संचालन किया जाएगा।

यह फेस्टिवल स्पेशल रेलगाड़ी दिल्ली से 14 अगस्त बुधवार और 18 अगस्त रविवार को चलेंगी, वहीं वाराणसी से 15 अगस्त गुरुवार और 19 अगस्त सोमवार को चलेंगी। यह दोनों ट्रेन 2-2 फेरे लगाएगी। रेलगाड़ी संख्या 04080 दिल्ली से रात्रि 9 बजकर 10 मिनट पर चलेगी जो गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ होते हुए अगले दिन दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर वाराणसी पहुंचेगी। वहीं ट्रेन संख्या 04079 वाराणसी से शाम 7 बजकर 45 मिनट पर चलेगी और मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद होते हुए अगले दिन दोपहर 1 बजकर 35 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी। दोनों ट्रेनों में 16 स्लीपर कोच, 2 सामान्य कोच, 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी कम तृतीय श्रेणी कोच, 2 एसएलआर कोच सहित कुल 21-21 कोच होंगे।

Related Articles

Back to top button