सहतवार-हल्दी मार्ग बदहाल, आमजन हलकान

रुपया स्वीकृति व टेंडर के बाद भी नहीं बनी सड़क

बलिया। सहतवार-हल्दी मार्ग पूरी तरह से बदहाल हो गया है। जिसके कारण आमजनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग से छः माह पूर्व नौ करोड़ रुपया की स्वीकृति व टेंडर प्रक्रिया के बाद भी सड़क न बनने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बांसडीह- रेवती मुख्य मार्ग से सहतवार-हल्दी मार्ग पर वर्षों से खराब सड़क को नये सिरे निर्माण के लिए मार्च माह में सहतवार से हरपुर तक नौ करोड़ रुपया की स्वीकृति मिली और टेंडर भी हो गया। लेकिन अभी तक सड़क पर कोई भी कार्य आरम्भ नहीं हुआ है। सहतवार, खानपुर , डुमरिया, हरपुर, बहुआरा आदि गांवों के सामने सड़क की बदहाल स्थिति से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

डुमरिया व हरपुर बाजार में वाहनों का निकलना मुश्किल हो गया है। प्रतिदिन साइकिल व बाइक सवार गिरकर घायल हो रहे हैं। सहतवार-हल्दी मार्ग पर हल्दी की ओर से बलिया नगर विधानसभा क्षेत्र के सोनवानी गांव तक सड़क का निर्माण पूर्व में हो चुका है। लेकिन सोनवानी से सहतवार तक बांसडीह विधानसभा क्षेत्र में वित्तिय वर्ष में स्वीकृति के बाद भी पीडब्ल्यूडी की लापरवाही के कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं हैं। बदहाल सड़क से लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के मिथिलेश तिवारी, दिनेश तिवारी, दिग्विजय सिंह, शम्भू शरण बेहाल, रामनाथ वर्मा, राजेन्द्र यादव, ओमप्रकाश सिंह, राजेश सिंह आदि लोगों ने सड़क का तत्काल निर्माण कराने की मांग किया है।

Related Articles

Back to top button