हाईकोर्ट ने कहा, गलत होगा तो टूट जाएगा, आप चिंता ना करें

जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट ने मानसरोवर स्थित पत्रकार कॉलोनी के सामुदायिक केन्द्र के भवन में जेडीए का जोन ऑफिस खोलने को चुनौती देने के मामले में सुनवाई तीन सप्ताह टालते हुए जेडीए को दो सप्ताह में जवाब देने के लिए कहा है। सीजे एमएम श्रीवास्तव व जस्टिस जीआर मीना की खंडपीठ ने यह निर्देश श्याम सुंदर शर्मा व अन्य की पीआईएल पर सुनवाई करते हुए दिया।

सुनवाई के दौरान जेडीए के अधिवक्ता अमित कुड़ी ने कहा कि यह पीआईएल मेंटेनेबल नहीं है और इस मामले को जेडीए ट्रिब्यूनल में चुनौती दी जानी चाहिए। खंडपीठ ने उनसे जवाब के संबंध में पूछा तो जेडीए के अधिवक्ता ने दो सप्ताह का समय मांगा। वहीं प्रार्थी पक्ष की ओर से अदालत में फोटोग्राफ पेश करते हुए कहा कि सामुदायिक भवन में जेडीए का जोनल ऑफिस बनाना गलत है और इससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। जिस पर खंडपीठ ने कहा कि यदि गलत होगा तो उसे तुड़वा दिया जाएगा। वहीं प्रार्थी पक्ष को भी प्रति जवाब के लिए एक सप्ताह का समय देते हुए सुनवाई तीन सप्ताह बाद तय की।

Related Articles

Back to top button