सोनभद्र। सोमवार को समाजवादी जिला पार्टी कार्यालय पर समाजवादी चिंतक एवं छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र जी की जयंती मनाई गई एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया ।गोष्टी को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव एवं राष्ट्रीय सचिव अविनाश कुशवाहा पूर्व विधायक रमेश चंद्र दुबे ने कहा कि जनेश्वर मिश्रा एक ऐसे समाजवादी नेता थे जो हमेशा हर वर्ग के लिए लड़ाई लड़ने का काम किया और उन्हीं के बताए हुए रास्ते पर चलते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल में हर वर्ग को समान अधिकार देने का काम किया और जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से उनका उत्थान करने का काम किया।
गोष्ठी में मुख्य रूप से राम भरोसे सिंह पटेल, जिला महासचिव मोहम्मद शईद कुरैशी, जिला उपाध्यक्ष बेदमनी शुक्ला, रामप्यारे सिंह पटेल, डॉक्टर लोकपति सिंह पटेल, अशोक पटेल, रमेश सिंह यादव ,रमेश कुमार वर्मा, अनिल प्रधान ,कुमारी मंदाकिनी पांडे, कुमारी नीति पांडे ,हिदाय उल्ला खान, त्रिपुरारी, पवन पटेल, जितेश गौतम ,रामेश्वर भाई पटेल, जयप्रकाश मौर्य ,बाबू हाशमी, लाल बहादुर पाल ,जगत पटेल, सुरेश लाल यादव, दीनानाथ अग्रवाल ,जाकिर हुसैन ,सूरज चौरसिया ,शाहिद अफरीदी अशोक ,अमित जायसवाल, प्रमोद, श्याम बिहारी जायसवाल, बबलू धागर ,कृपा शंकर चौहान, फारूक अली जिलानी ,परशुराम यादव, प्रेम सिंह पटेल ,पारब्रह्म सिंह, कामरान खान, अजय निषाद, विनीत यादव ,सुनील पवार ,मोहम्मद ताहिर ,मुकेश के साथ दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।