एक झटके में डूबे 17 लाख करोड़, शेयर बाजार में हाहाकार

शेयर बाजार में सोमवार को भयंकर गिरावट आई और निवेशकों के बीच हाहाकार मच गया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 2600 अंक तक, तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 700 अंक से ज्यादा फिसलकर कारोबार कर रहा था. शेयर मार्केट में इस गिरावट के लिए अमेरिका में मची हलचल को वजह बताया जा रहा है. आइए 5 पॉइंट में समझते हैं कि आखिर US में ऐसा क्या हुआ है, जिसके असर से भारतीय शेयर बाजार बिखर गया?

निवेशकों को 18 लाख करोड़ रुपये का फटका!
सबसे पहले बात कर लेते हैं शेयर बाजार के ताजा हालात पर, तो बता दें कि बीएसई का सेंसेक्स करीब 1300 अंक की गिरावट के साथ ओपन हुआ था और देखते ही देखते ये 2600 अंक से ज्यादा फिसलकर 78,295.86 के दिन के निचले स्तर तक फिसल गया था. वहीं दूसरी ओर निफ्टी भी 720 अंक तक गिरकर 24,000 के लेवल से नीचे 23,893.70 के स्तर तक टूट गया. शेयर मार्केट क्रैश होने से निवेशकों की करीब 18 लाख करोड़ रुपये की रकम झटके में साफ हो गई. BSE MCap बीते शुक्रवार के 457.16 लाख करोड़ रुपये की तुलना में घटकर 440 लाख करोड़ रुपये रह गया.

देखते ही देखते बिखर गए विदेशी बाजार
भारतीय शेयर बाजार ही नहीं बल्कि विदेशी बाजारों में भी भारी तबाही मची है. अमेरिका से लेकर जापान तक के शेयर बाजारों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. Japan Stock Market तो 10 फीसदी तक टूट गया.जापान में ये करीब 3 दशक की सबसे बड़ी गिरावट है. दूसरी ओर Dow Jones 1.51 फीसदी फिसला, तो वहीं Nasdaq Composite में 2.43 फीसदी की बड़ी गिरावट आई. यही नहीं S&P 500 भी 1.84 अंक तक टूट गया.

Related Articles

Back to top button