बलिया वसूली कांड के आरोपियों से हुई पूछताछ

सीएचसी नरही में सभी का कराया मेडिकल, फिर पुलिस ले गई वाराणसी

वाराणसी से 55 घंटे की रिमांड पर बलिया आए थे आरोपी

बलिया। जिले की चर्चित अवैध वसूली कांड में गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों से पुलिस टीम ने पूछताछ की और शनिवार को सीएचसी नरहीं पर मेडिकल कराया गया। इसके बाद पुलिस अस्पताल से सीधे लक्ष्मणपुर, भरौली, भांवरकोल, गाजीपुर होते हुए वाराणसी के लिए निकल गई। भरौली से गुजरते समय आरोपियों ने वाहन से हाथ हिला टाटा बाय बाय करते निकले।

बता दें की 24 जुलाई की रात एडीजी वाराणसी पीयूष मोर्डिया व आजमगढ़ डीआईजी वैभव कृष्ण की संयुक्त छापेमारी में मौके से 16 दलाल एवं दो पुलिसकर्मी पकड़े गए थे। इसके बाद अवैध वसूली नेटवर्क का खुलासा करने के लिए एसओजी टीम गठित कर अवैध वसूली, गोवध तस्करों, शराब तस्करों अवैध खनन करने वालों की खोजबीन शुरू की गई। जिसमें टीम ने कुछ जगहों पर दबिश भी दिया। इस बीच थाना के फरार एसओ पन्नेलाल एवं हेड कांस्टेबल विष्णु यादव को भी गिरफ्तार कर लिया। फिर टीम ने सभी आरोपियों को वाराणसी से 55 घंटे की रिमांड पर लिया। जिससे संगठित गिरोह बनाकर कर वसूली करने वालों के तह तक पहुंचा जा सके। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की, लेकिन इस बाबत जानकारी बाहर नहीं आई है। शनिवार को सीएचसी नरही में मेडिकल कराने के बाद टीम सीधे वाराणसी के लिए निकल गई। बता दे कि बज्र वाहन में 19 आरोपी और निलंबित एसओ पन्नेलाल को पुलिस की दूसरी गाड़ी में ले जाया गया। भरौली चौराहा से वाहनों के गुजरते समय सभी आरोपी हाथ हिला टाटा बाय-बाय करते नजर आए।

Related Articles

Back to top button