फतेहपुर-बाराबंकी। कोतवाली क्षेत्र के तालगांव निवासी युवक ने ऑनलाइन फ्रिज की बुकिंग कराई थी। जिसमें धीरे धीरे जालसाजों ने 58 हजार रुपए ठग लिए। पीड़ित युवक को जब ठगी होने की जानकारी हुई तो उसने क्षेत्राधिकारी को इसकी सूचना दी। जिस पर क्षेत्राधिकारी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम तालगांव निवासी सूरज पुत्र नौमीलाल ने 16 जुलाई को आनलाइन फ्रिज मंगवाने के लिए आवेदन किया था। जिसके बाद उसने फोन पर पहली किस्त 2900 रुपए भेजी थी। जिसके बाद धीरे धीरे करके सात बार में जालसाज ने 58 हजार रुपए ऐठ लिए। जब जालसाज ने और पैसे भेजने की मांग करने लगा तो उसको अहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हो गई है। पीड़ित युवक ने घटना की सूचना सीओ को दी। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इस संबंध में इंस्पेक्टर डी.के सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच पड़ताल कर ठगों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।