खारा में गोवंश आश्रय स्थल तथा बायोगैस प्लांट का डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण

सिंहपुर अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत तथा पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने शनिवार को संयुक्त रूप से विकासखंड सिंहपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत खारा में गोवंश आश्रय स्थल तथा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत बनाए गए बायोगैस प्लांट का स्थलीय निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सर्वप्रथम जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने गोवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण किया यहां पर उन्होंने गांव में हेतु हरा चारा, भूसा, पशु आहार की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गोवंशो के ईयर टैगिंग के संबंध में जानकारी ली तथा जिन गोवंशों की अभी तक ईयर टैगिंग नहीं हुई है उनकी ईयर टैगिंग करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान गोवंशों के पेयजल की व्यवस्था, छांव की व्यवस्था, हरे चारे की व्यवस्था, बीमार गोवंशों के उपचार की स्थिति, केयरटेकरों के भुगतान की स्थिति के बारे में जानकारी ली गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने छोटे पशुओं के लिए अलग शेड बनवाने के निर्देश दिए तथा गौशाला में पौधारोपण कराने को कहा, पशु चिकित्सक से नियमित गोंवशों का स्वास्थ्य परीक्षण करने तथा बीमार गोवंशों का समुचित इलाज करने के निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत बनाए गए बायोगैस प्लांट का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान मौके पर प्लांट बंद मिला जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि संबंधित एजेंसी से वार्ता कर प्लांट को सही ढंग से संचालित कराएं। निरीक्षण के दौरान मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ पीएन शुक्ला, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज त्यागी सहित अन्य संबंधी अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button