हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार (दांव) व राड बरामद
घर पर बुलडोजर चलने के बाद रोहित व शेखर ने किया था कोर्ट में समर्पण
बलिया। बांसडीह कोतवाली पुलिस ने रोहित पाण्डेय हत्याकांड में मुख्य दो आरोपियों को रिमांड पर लेकर शुक्रवार को हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार (दांव)व राड बरामद किया। पुलिस की टीम ने आठ घंटे के रिमांड में आरोपियों से घटना के विभिन्न पहलुओं पर पूछताछ किया।
बांसडीह कोतवाली गेट के पास 19 जुलाई को बांसडीह कस्बा निवासी रोहित पाण्डेय के हत्या के मुख्य आरोपी व दरांव गांव निवासी रोहित यादव उर्फ राइडर व शेखर यादव को पुलिस ने आठ घंटे की रिमांड पर लेकर शुक्रवार को कोतवाली पहुँची थी। पुलिस ने पूछताछ व जानकारी लेकर आरोपियों को साथ लेकर दरांव गांव में हत्या के बाद छुपाकर रखे गये धारदार हथियार (दांव )व एक लोहे का राड बरामद किया है। कस्बे के मिरिगिरी टोला निवासी युवक रोहित पाण्डेय की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दिया गया था।
घटना के बाद बांसडीह कोतवाली व जिला अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ था। घटना के बाद मृतक रोहित के चचेरे भाई राजेश पाण्डेय की तहरीर पर दरांव गांव निवासी रोहित यादव उर्फ राइडर , शेखर यादव व अन्य पांच के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस के दबाव व आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलने के बाद फरार चल रहे आरोपी रोहित यादव राइडर व शेखर यादव ने 23 जुलाई को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था। प्रभारी कोतवाली रंजीत विश्वकर्मा ने बताया कि रोहित यादव उर्फ राइडर व शेखर यादव को जिला कारागार से आठ घंटे की पुलिस रिमांड पर लेकर हत्या के मामले में पूछताछ की गयी। रोहित की निशानदेही पर क्षेत्र के दरांव के पास वाली नहर की झाड़ियों से हत्या में प्रयुक्त दांव व अभियुक्त शेखर यादव की निशानदेही पर दरांव कोल्ड स्टोरेज के पास से एक राड बरामद किया गया है। जिसे हत्या में प्रयोग किया गया था। पुलिस ने दोनों आरोपी को रिमांड का समय समाप्त होने पर जिला कारागार भेज दिया। कोतवाली में शुक्रवार को पूरा दिन सुरक्षा को लेकर भारी पुलिस बल तैनात रही।