ठाणे। महाराष्ट्र में मुंबई के बाद ठाणे जिले के कल्याण में भी होर्डिंग गिरने की घटना हुई है। शुक्रवार सुबह यहां एक होर्डिंग गिर गया, जिसकी चपेट में तीन वाहन आए। एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने एजेंसी को बताया कि व्यस्त सहजानंद चौक पर सुबह करीब साढ़े दस बजे हुई इस दुर्घटना में अब तक किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है। कल्याण के तहसीलदार सचिन शेजल ने कहा कि होर्डिंग नीचे खड़े तीन वाहनों पर गिर गया।
ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई होगी: नगर निगम
साइट का दौरा करने वाले कल्याण डोंबिवली नगर निगम के आयुक्त इंदुरानी जाखड़ ने एजेंसी से कहा कि मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का पालन करने में विफल रहने के लिए ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।
‘सभी होर्डिंग्स की कराई जाएगी जांच’
जाखड़ ने कहा कि वाहनों को हुए नुकसान और घायल व्यक्तियों की चिकित्सा लागत के लिए ठेकेदार को जिम्मेदार ठहराया जाएगा। केडीएमसी की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि नागरिक निकाय यह सुनिश्चित करने का प्रयास करेगा कि प्रभावित लोगों को मुआवजा मिले और यह भी दोहराया कि पुनरावृत्ति को रोकने के लिए सभी होर्डिंग्स की जांच की जाएगी।