जंगली हाथी ने तोड़ी घर की दीवार ,,दहशत में क्षेत्रीय किसान,रातभर खेतों में किसानों ने लगाया हांका

मिहींपुरवा बहराइच – तहसील मोतीपुर के कतर्निया घाट के सुजौली रेंज के रमपुरवा बनकटी के किसानों के खेतों में इन दिनों जंगली हाथियों ने जमकर आतंक मचाया है जंगली हाथियों के आतंक से किसान दहशत में हैं,कतर्निया घाट के सुजौली रेंज के रमेश पुत्र सीताराम का घर खेत में बना हुआ है जहां पर पिछले कई दिनों से जंगली हाथियों का आतंक था। जंगली हाथियों के आतंक के चलते रमेश अपने गांव में ही रहने लगा था।

इसी बीच बीती रात जंगल से निकलकर खेत में पहुंचे जंगली हाथी ने रमेश के घर की दीवार और दरवाजा तोड़ दिया वहीं बगल में स्थित नूरजहां पत्नी कमरुद्दीन निवासी अयोध्यापुरवा का पांच बिस्वा गन्ना और धान की फसल को जंगली हाथी ने जमकर नुकसान पहुंचाया। इस दौरान गांव के पास मौजूद किसानों ने रात भर पटाखे दगा कर और शोर मचा कर जंगली हाथी को भगाने का प्रयास करते रहे। क्षेत्रीय किसानों के द्वारा तत्काल सूचना सुजौली रेंज के वन दरोगा अनिल कुमार ,राम दुलारे ,वाचर विकास राजपूत को दी,सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वनकर्मियों ने किसान रमेश का घर और नूरजहां की गन्ने और धान की फसल में हुए नुकसान का आकलन किया। इसके पश्चात रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है। और जंगली हाथियों से बचाव हेतु ग्रामीणों को जागरूक किया।

Related Articles

Back to top button