लखनऊ। समाजवादी पार्टी के सांसद बाबू सिंह कुशवाहा पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का शिकंजा कसता जा रहा है। ईडी ने सपा सांसद की कानपुर रोड स्थित करोड़ों रुपए की जमीन को जब्त कर लिया है। इसके साथ ही जमीन पर हुए निर्माण को भी तोड़ दिया गया है।
बता दें, सपा सांसद बाबू सिंह कुशवाहा एनआरएचएम घोटाले में आरोपी रहे हैं। प्रवर्तन निदेशालय की टीम कुशवाहा पर चल रहे पीएमएलए केस में जांच कर रही है। जांच के बाद ईडी ने कुशवाहा की लखनऊ में स्थित जमीन को जब्त कर लिया है। जमीन की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है।