बीजेडी नेता ममता मोहंता ने बीजेपी कर ली ज्वॉइन

भुवनेश्वर/दिल्ली। पूर्व बीजद नेता ममता मोहंता राज्यसभा सदस्य पद से इस्तीफा देने और BJD को छोड़ने के एक दिन बाद भाजपा में शामिल हो गईं। उनके बाहर निकलने से राज्यसभा में बीजद की ताकत घटकर 8 रह गई है। लोकसभा में इसका कोई सांसद नहीं है।

बता दें कि ओडिशा में 2024 के चुनाव में मिली करारी हार के बाद बीजद को दूसरा सबसे बड़ा झटका लगा है। कुडुमी समुदाय की एक प्रमुख बीजद नेता ममता मोहंता ने कल राज्यसभा सदस्य पद से इस्तीफा दिया था लेकिन आज ही बीजेपी ज्वॉइन कर ली। ममता मोहंता का इस्तीफा बीजेडी को भारी पड़ सकता है।

ममता मोहंता ने अपने एक्स हैंडल पर इस्तीफे की जानकारी दी थी
ममता मोहंता ने अपने एक्स हैंडल पर इस्तीफे की सूचने देते हुए लिखा कि मयूरभंज के लोगों की सेवा करने और ओडिशा के मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने का मौका देने के लिए मैं ईमानदारी से आपका आभार व्यक्त करती हूं। हालांकि, मुझे लगता है कि बीजद में मेरी और मेरे समुदाय की सेवाओं की कोई आवश्यकता नहीं है। इसलिए, मैंने जनहित में यह कठोर निर्णय लिया है।

Related Articles

Back to top button