बहराइच सांसद ने संसद में नानपारा मैलानी रेलमार्ग के आमान परिवर्तन की मांग की

मिहींपुरवा बहराइच- मिहींपुरवा तहसील से होकर गुजरी नानपारा मैलानी मीटर गेज रेलमार्ग को ब्राड गेज में परिवर्तित किये जाने की मांग को बहराइच सांसद डा आनन्द कुमार गोंड के संसद में उठाने पर मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के जनता में आशा की किरण दिखाई पडी है क्षेत्रीय लोगों में काफी सराहना की जा रही है

यह रेलमार्ग अंग्रेजों के समय से शुरू हुआ था जो तीन जिलों के अति पिछड़े क्षेत्रों के लिए एकमात्र यातायात का प्रमुख साधन है अन्य जिलों के लोग यात्रा करते हैं वर्षों पहले इस रेलमार्ग पर छः जोडी पसेंजर ट्रेन के साथ एक जोडी एक्सप्रेस ट्रेन संचालित होती थी कोरोना काल में इस रेलमार्ग पर ट्रेनों का संचालन बन्द हो गया जिसके बाद क्षेत्रीय लोगों को यात्रा में काफी असुविधा होने लगी आम जन मानस की परेशानियों को देखते हुए बहराइच के तत्कालीन सांसद अक्षयवर लाल गोंड ने रेल मंत्री से मिलकर जनता की परेशानियों को बताते हुए ट्रेन संचालन बहाल करने को कहा जिसमें वन विभाग ने कहा कि रात में संरक्षित वन क्षेत्र से ट्रेन के गुजरने पर जंगली जानवरों को परेशानी होती है दिन में ट्रेन का संचालन किया जाय तब तत्कालीन सांसद ने पुनः रेल मंत्री से मिलकर अथक प्रयास से दो जोड़ी पसेंजर ट्रेनों को शुरू कराया नानपारा मैलानी रेलमार्ग का आमान परिवर्तन की घोषणा केन्द्र की अटल बिहारी वाजपेई की सरकार के तत्कालीन रेल मंत्री नितीश कुमार ने की थी लेकिन किन्हीं कारणों से आमान परिवर्तन नहीं हो पाया बाद में क्षेत्र में यह चर्चा फैली कि नानपारा मैलानी रेलमार्ग कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग तथा दुधवा नेशनल पार्क से होकर गुजरने के कारण आमान परिवर्तन नहीं हो सकता है जबकि देश के तमाम रेलमार्ग संरक्षित वन क्षेत्र से गुज़रे हैं और दिन रात ट्रेन संचालित हो रही हैं

बुधवार को बहराइच के सांसद डा आनंद कुमार गोंड ने संसद में नानपारा मैलानी रेलमार्ग के आमान परिवर्तन की मांग की तो क्षेत्रीय लोगों में एक बार फिर आस जगी है और क्षेत्रीय लोग सांसद के मांग की मिहींपुरवा मे पूर्व ब्लाक प्रमुख श्रवण कुमार मदेशिया, शिव कुमार शुक्ला धीरज गोंड संदीप सिंह आदि सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय लोग सांसद की मांग का समर्थन कर खुशी का इजहार किया है

Related Articles

Back to top button