वंदे भारत एक्सप्रेस के गुजरने से पहले रेलवे ट्रैक पर रखी गयी साइकिल

प्रयागराज। प्रयागराज के लाल गोपालगंज इलाके में वंदे भारत एक्सप्रेस को पटरी से उतरने की कोशिश का एक वीडियो प्रसारित हुआ है। प्रयागराज-गोरखपुर वंदे भारत को पटरी से उतारने के लिए रेल ट्रैक पर पेट्रोमैक्स समेत कई चीजे रखी गई। पूरे घटनाक्रम का वीडियो प्रसारित हो गया है। गनीमत है कि अभी तक वंदे भारत डिरेल नहीं हुई और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

वीडियो प्रयागराज- लखनऊ रूट पर लालगोपाल के आसपास का बताया जा रहा है। वीडियो प्रसारित होने के बाद पूरे रेलवे महक में खलबली मची है। अभी घटनास्थल की पहचान नहीं हो सकी है लेकिन रेलवे का इंटेलिजेंस और आरपीएफ जीआरपी सक्रिय हो गई है।

युवक लालगोपालगंज का ही बताया जा रहा है। अभी तक जांच में पता चला है कि यूट्यूब पर व्यू और प्रसिद्ध होने के लिए युवक वीडियो बनाता है।

घटना के बाद रेलवे इंटेलीजेंस, आरपीएफ, जीआरपी को एक्टिव किया गया है लेकिन अभी तक युवक की पहचान नहीं हो सकी है। ट्रेन आफ इंडिया नाम के एक एक्स यूजर अकाउंट से यह वीडियो ट्वीट होने के बाद रेल महकमे में खलबली बच गई है।

लालगंज जीआरपी ने बताया कि वीडियो अलग-अलग स्थान पर बनाया गया है। इसकी पहचान की जा रही है कि किस स्थान का वीडियो है। साथी युवक की पहचान के लिए पूछताछ की जा रही है। स्थानीय लोगों की मदद भी ली जा रही है। जल्द ही युवक का पता लगा दिया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button