मिहींपुरवा बहराइच-नगर मिहींपुरवा में विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। आम से लेकर खास तक विद्युत आपूर्ति को लेकर परेशान है। अगर इस वक्त किसी बात की चर्चा सबसे जोरों पर है विद्युत विभाग की,, गांव शहर कस्बा कहीं भी चले जाइए आपको केवल एक ही बात की चर्चा लोग करते मिलेंगे वह विद्युत आपूर्ति को लेकर, इस भयंकर गर्मी में विद्युत आपूर्ति न मिलने की वजह से जन जीवन पूरी तरह से प्रभावित है। शासन द्वारा निर्धारित रोस्टर की बात क्या की जाए, यहां तो विद्युत आपूर्ति केवल आंख मिचौली करती है, विद्युत समस्या को लेकर उपभोक्ताओं की तरफ से एक ज्ञापन 18 जुलाई को उप जिला अधिकारी मिहींपुरवा संजय कुमार को सौपा गया था, किंतु समय सीमा समाप्त होने के बाद भी विद्युत व्यवस्था पूरी तरीके से चरमराई हुई है। इस विद्युत समस्या को लेकर एक बैठक मंगलवार को मोदी अतिथि भवन में की गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि दिन बुधवार को नगर के सभी लोग मिहींपुरवा रेलवे क्रॉसिंग चौराहे पर अपना प्रतिष्ठान बंद कर आंदोलन व प्रदर्शन करेंगे। इस संबंध में फिर एक ज्ञापन उप जिला मिहींपुरवा को सौपा गया है। इस मौके पर कार्यवाहक अध्यक्ष छोटेलाल गुप्ता, बाबूलाल शर्मा, अनूप कुमार मोदी, नवीन अग्रवाल, जुगल किशोर, सभासद विवेक मद्धेशिया, सभासद हर्षित शुक्ला, शुभम सोनी ऋषिकांत श्रीवास्तव के साथ अन्य लोग भी उपस्थित है।
Related Articles
दबंगों ने तोड़ा सार्वजनिक शौचालय
April 6, 2024