साल भर बाद भी नहीं हुआ ढहे नाले का निर्माण

त्रिवेदीगंज, बाराबंकी। घटिया निर्माण के चलते धराशाई हुआ नाला एक वर्ष से अपने पुनर्निर्माण की राह तांक रहा है। बरसात के मौसम में भी ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों ने सुधि नहीं ली है। कुशलता यह कि अभी तक मौसमी बरसात ढंग से नहीं हुई है वरना गांव मध्य के बड़े तालाब व लम्बे क्षेत्रफल की जल निकासी न हो सकने से पूरा गांव जल भराव की समस्या झेल रहा होता।
मामला विकास क्षेत्र की ग्राम पंचायत गौरवाउसमानपुर के तिलोकपुर का है। गांव का मुख्य नाला बीते एक साल से गिरा पड़ा है। ग्रामीण बताते हैं पूर्व प्रधान के कार्यकाल में नाला निर्माण के दौरान घटिया निर्माण की शिकायत को जिम्मेदारों ने अनसुना कर दिया था। लेकिन निर्माण के कुछ समय बाद ही नाला बरसात के दौरान ही ढह गया और गांव में जलभराव जैसी समस्या बन गई थी। हंससभा अध्यक्ष सुनील वाजपेयी शिवम् ने बताया कि ढहे नाले के निर्माण के लिए मौजूदा प्रधान से भी कहा गया फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई।वर्तमान में बरसात का ही मौसम चल रहा है लेकिन नाला के मरम्मत की सुधि नहीं ली गई है। यदि एक भी दिन ढंग से बरसात हो गई तो गांव जलभराव की समस्या से जूझने को विवश होगा।

Related Articles

Back to top button