मसौली, बाराबंकी। विकास खण्ड मसौली के पंचायत भवन नेवला करसंडा पर प्रथम एजुकेशन फॉउंडेशन के द्वारा संचालित लाइवलीहुड कार्यक्रम के तहत सिलाई के क्षेत्र में महिलाओंको आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई सेन्टर का शुभारंभ ग्राम प्रधान कमला देवी ने फीता काटकर किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को बाजार माँग के अनुसार सिलाई का प्रशिक्षण प्रदान करना एवं उनको बाजार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाना है। इस मौके पर कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सचिव वंदना पाल ,पंचायत सहायक श्रीमती अंकिता,प्रथम एजुकेशन फॉउंडेशन संस्था की नुजहत मलिक , अजीत बहादुर सोलंकी , कार्यक्रम समन्वयक सौरभ मिश्रा , अदनान , संजय श्रीवास्तव लाइवलीहुड टीम से दीपक यादव , भूपसिंह, अरुण पांडेय हिमांशु त्रिवेदी व तेज प्रताप आदि लोग मौजूद रहे।