लो वोल्टेज एवं अघोषित बिजली कटौती से नाराज उपभोक्ताओं का प्रदर्शन

मसौली,बाराबंकी। लो वोल्टेज एवं अघोषित बिजली कटौती को लेकर सैकड़ों उपभोक्ताओं ने विद्युत उपकेन्द्र मसौली पर प्रर्दशन किया। एसडीओ अभिषेक मल्ल से हुई वार्ता में बिजली की समस्याओं से निजात दिलाने के आश्वासन के बाद उपभोक्ता शान्त हुए। विद्युत उपकेन्द्र मसौली के अन्तर्गत बांसा फीडर से कस्बा बांसा,बिरौली और मुश्काबाद में लो वोल्टेज एवं अघोषित बिजली कटौती को लेकर सोमवार को सैकड़ों उपभोक्ताओं ने उपकेन्द्र मसौली पहुंचकर विरोध जताते हुए प्रर्दशन शुरू कर दिया।इसकी जानकारी एसडीओ अभिषेक मल्ल को हुई तो उन्होंने उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुनकर बांसा फीडर में होने वाली दिक्कत से निजात दिलाने का आश्वासन देते हुए कहा कि नया फीडर तैयार है जिसका ट्रायल चल रहा है।तीन चार दिन में नए फीडर से विद्युत आपूर्ति से चालू हो जाएगी, जिस कारण लोड़ कम हो सकेगा तथा कस्बा में 16 केवीए टांसफार्मर के स्थान पर 63 केवीए का टांसफार्मर उपलब्ध करने के लिए उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया।जो जल्दी ही उपलब्ध हो जायेगा।प्रदर्शन की सूचना पर मसौली पुलिस पहुंच भी गई थी।

Related Articles

Back to top button