कोठी। क्षेत्र के सेमरावां स्थित सदगुरु इंटर परिसर में सोमवार भोजपुरी लोक रंग महोत्सव, महिला सशक्तिकरण व स्वच्छता मिशन तहत दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व सांसद बैजनाथ रावत ने किया। प्रथम दिन सोमवार इसकी अध्यक्षता किसान कल्याण समिति प्रबंधक गोपीनाथ द्विवेदी ने की। कालेज छात्रा उमा भारती की भोजपुरी गीत लोगों सराहना की। हरख की राखी ने राधा व सूर्या ने भगवान श्रीकृष्ण का अभिनव कर सांस्कृतिक गीत पर नृत्य कर तालियां बटोरी है। इसी क्रम में अंजलि राजवंशी, उदय निराला समेत अन्य कालाकार रामशंकर यादव, सुधाकर, हरिश्चंद्र, जितेंद्र, व बच्चालाल मनमोहक प्रस्तुति दी। अंत में कालेज परिसर में औषधीय वृक्ष अजवाइन, तुलसी, गिलोय,एलोवीरा व लाजवंती रोपित किए गए। इस मौके पर अंजू देवी, मधु, शैलकुमारी, गुड्डी, सुषमा, बीरबल शर्मा, अमर सिंह, देवी प्रसाद, शिवशंकर पाल आदि थे।