बीडीओ की कार्यशैली और व्यवहार अप्रासंगिक है: आकाश त्रिपाठी

बीडीओ के विरोध ग्राम रोजगार सेवकों में भारी आक्रोश, किया सम्पूर्ण कार्य बहिष्कार का ऐलान

बाराबंकी। ग्राम रोजगार सेविका रेखा मौर्या व प्रीती जयसवाल से खंड विकास अधिकारी अदिति श्रीवास्तव का बैठक में अभद्रता करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बीते गुरुवार को खंड विकास अधिकारी ने मनरेगा की समीक्षा बैठक के दौरान मैलारायगंज की रोजगार सेवक प्रीती जयसवाल को जहाँ बैठक लगभग एक घंटे तक खड़ा रखा था, तो दूसरी ओर बघौरा रोजगार सेवक रेखा मौर्या को मीटिंग हाल से फटकार लगाते हुए बाहर निकाल दिया था। जहाँ उसकी तबियत खराब हो गई और वह ब्लाक कार्यालय में बेहोश हो गई। आनन फानन में स्थानीय कर्मचारियों और रोजगार सेवकों ने उसे उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिरौलीगौसपुर में भर्ती कराया, जिसके बाद रोजगार सेवक की हालत में सुधार हुआ। वहीं बीडीओ द्वारा रोजगार सेवक को अस्पताल देखने न जाने पर सोमवार को सिरौलीगौसपुर ब्लॉक के बेनी प्रसाद वर्मा सभागार में रोजगार सेवकों ने संगठन की बैठक की और जमकर हंगामा किया।

रोजगार सेवकों ने बीडीओ पर आरोप लगाया कि रोजगार सेवक रेखा मौर्या के अस्पताल में तीन घंटे इलाज के दौरान खंड विकास अधिकारी उसे देखने तक न गई जबकि देर रात तक अपने कार्यालय में बैठी रहीं, यही नही बाद में भी उसके स्वास्थ्य का हाल जानने उसके घर भी न गई।

रोजगार सेवक संघ के जिलाध्यक्ष आकाश त्रिपाठी ने कहा कि जब तक खंड विकास अधिकारी अपनी इस गलती का सुधार नहीं करती तब तक रोजगार सेवक मनरेगा के सभी कार्यों व बैठकों का पूर्ण रूप से बहिष्कार करेंगे। बैठक में शकील अहमद, अंजनी दीक्षित, अशोक कुमार, रमाकांत, जीतेन्द्र, राजकुमार, प्रेमलता, संध्या, ज्योति, मंजू सिंह, ममता, अंजनी, मुकेश, महादेव, शिवकुमार, महेश, योगेंद्र अजय, दिलीप, राजित राम, दिलीप सहित सभी रोजगार सेवक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button