ज़ैदपुर मुहर्रम कमेटी द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

मोहम्मद अबसार शाह

ज़ैदपुर बाराबंकी। ज़ैदपुर मुहर्रम कमेटी अंजुमन हाशमियां मोहल्ला मौलवी कटरा द्वारा रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस प्रशासन,विद्युत विभाग के साथ चिकित्सक व ताजिया के चौधरी व क्षेत्रीय पत्रकार भी मौजूद थे।

मुहर्रम में कस्बे में निकलने वाले जुलूसों के साथ नौ व दस मुहर्रम के मौके पर शान्ति पूर्वक और अमन चैन के माहौल में ताजिया का जुलूस संपन्न कराने वाले अधिकारियों के साथ सहयोग देने वाले सभी जिम्मेदारों का सम्मानित किया गया। मोहल्ला मौलवी कटरा में इमामबाड़ा के पास राष्ट्रीय महासचिव ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज जिला पंचायत सदस्य व ज़ैदपुर मुहर्रम कमेटी अध्यक्ष मो हारून राईन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में थाना प्रभारी निरीक्षक अमित प्रताप सिंह,अतिरिक्त थाना प्रभारी वीर सिंह,कस्बा इंचार्ज रनवीर सिंह,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर सुशील कुमार सरोज,डॉक्टर नजमुल आरफीन सिद्दीकी,एसडीओ संदीप सिंह के साथ क्षेत्रीय पत्रकारों व कस्बे में स्थित बड़े इमामबाड़ा की ताजिया के चौधरी,सभासदों के साथ सम्मानित नागरिकों का भी सम्मान कमेटी द्वारा किया गया।

थाना प्रभारी निरीक्षक अमित प्रताप सिंह ने कहां की है सम्मान इसलिए याद रहेगा। क्योंकि इसमें सहयोग करने वाले सभी लोगों को शामिल किया गया है। पुलिस कानून व्यवस्था के साथ जनता को अच्छा माहौल देने के लिए हमेशा तात्पर्य रहती है। अमन और चैन के साथ त्यौहार मनाया जाए इससे आपसी भाईचारा और बढ़ता है। कार्यक्रम के आयोजके हारून राईन ने कहा कि कस्बे की पहचान ही एकता और भाईचारे के लिए दूर तक मशहूर है। जिसमें पुलिस प्रशासन का बहुत बड़ा योगदान रहता है। पुलिस ने बड़ी जिम्मेदारी के साथ जुलूस को संपन्न कराया इसलिए ज़ैदपुर मुहर्रम कमेटी ने यह कार्यक्रम आयोजित किया है। इस अवसर पर मुख्य रूप से आशीष गुप्ता,मेराज वारिस,जाहिद कुरैशी,पांचू, कलीम राईन,शाहिद, अलीम खान,कफील, सफीक,सईद आलम,सद्दाम,इस्लाम नफीस,मास्टर इसराइल, मिस्बा,सगीर अंसारी,मक्की मिया,मुरारी सोनी आदि सहित भारी संख्या में कमेटी व कस्बे के लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कदीम सिद्दीकी ने किया।

Related Articles

Back to top button