सीतापुर। देश की संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर जिला भाजपा कार्यालय सीतापुर पर एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया गया संवाददाता सम्मेलन को भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मंत्री शिवभूषण सिंह द्वारा संबोधित किया गया इस अवसर पर प्रदेश मंत्री शिव भूषण सिंह द्वारा संवाददाताओं को प्रस्तुत बजट की विशेषताओं के विषय में बताया गया की बजट में सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है एवं बजट में उत्तर प्रदेश को केंद्रीय सरकार द्वारा दी गई आर्थिक व्यवस्थायो के विषय में विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री शिव भूषण सिंह ने बजट पत्र को पढ़ते हुए कहा कि यह बजट सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के मूल मंत्र पर आधारित है जिसमें किसी की उपेक्षा नहीं की गई है व्यापारी से लेकर किसान तक नौजवान से लेकर महिलाओं तक सभी को यह बजट लाभान्वित कर रहा है जबकि विपक्ष अनर्गल प्रलाप करता देखा जा रहा है।
इस अवसर पर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए मुख्य अतिथि शिव भूषण सिंह ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी का बजट किसी भी तुष्टिकरण के लिए नहीं होता है बल्कि यह बजट सबका साथ सबका विकास और सब का विश्वास का मंत्र पालन करते हुए सभी भारतवासियों के कल्याण के लिए समर्पित होता है। संवाददाता सम्मेलन के बाद जिला कार्यालय पर केंद्रीय बजट संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिस केंद्रीय बजट संगोष्ठी का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के अंतर्गत शहर के प्रमुख व्यवसायी एवं प्रबुद्धजन उपस्थित रहे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भी पार्टी के प्रदेश मंत्री शिव भूषण सिंह ने बजट पर अपने विचार रखें।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने बताया कि 2024 -25 का बजट देश के गांव गरीब, किसान, महिलाओं नौजवानो को समर्पित बजट है और राष्ट्र को आर्थिक रूप से सफल बनाने वाला बजट है ऐसे में देश की व्यवस्थाएं सुदृढ़ होगी जिससे भारत विश्व गुरु बनने के मार्ग पर प्रशस्त हो रहा है। कार्यक्रम को सीतापुर विधानसभा परिषद सदस्य एवं सभापति वित्तीय एवं प्रशासकीय विलंब समिति के सभापति पवन सिंह चौहान ने भी संबोधित करके बजट को सकारात्मक एवं दूरदृष्टिगामी बताया कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रद्धा सागर पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश त्रिपाठी पूर्व जिला अध्यक्ष रामनरेश मिश्रा पूर्व जिला अध्यक्ष अजय गुप्ता पूर्व जिला अध्यक्ष अचिन मल्होत्रा आदि ने संबोधित किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से विश्राम सागर राठौर रोहित सिंह नैमिष रतन तिवारी उदित वाजपेई सुधाकर शुक्ला सचिन मिश्रा रमेश भार्गव दीपू,जया सिंह, उदित बाजपेई अनूप विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।