नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के राजेंद्र नगर में शनिवार को एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने के कारण तीन स्टूडेंट्स की मौत हो गई। इसमें दो छात्रा जबकि एक छात्र शामिल हैं। वहीं घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें बेसमेंट में पानी भरते देखा जा रहा है। पानी सैलाब की तरह बेसमेंट में घुस रहा है।
वहीं घटना के दौरान कई लोग जान बचाते नजर आ रहे हैं। लोग पानी से निकल सीढ़ियों के जरिए ऊपर चढ़ते दिख रहे हैं। इस दौरान चीख-पुकार भी मच गई। दरअसल, फेमस कोचिंग सेंटर राव आईएएस स्टडी सर्किल के बेसमेंट में स्थित लाइब्रेरी में करीब 35 छात्र और छात्राएं पढ़ाई कर रहे थे, कि अचानक पानी का जलजला आ गया।
पानी घुसा तो लोग जान बचाकर भागे
वहीं छात्र-छात्राएं कुछ समझ पाते कि बेसमेंट में तेजी से पानी भर गया और वे घबरा कर टेबल पर चढ़कर जान बचाने की कोशिश करने लगे। जिस रास्ते से छात्र-छात्राओं को निकलना था, उसी ओर से तेजी से पानी आ रहा था। ऐसे में कई छात्र तो निकल आए लेकिन तीन स्टूडेंट्स उसमें फंस गए और उनकी मौत हो गई। जान गंवाने वाले तीनों स्टूडेंट केरल, तेलंगाना और यूपी के रहने वाले थे।
जलजमाव अधिक होने पर रेस्क्यू ऑपरेशन में लगा टाइम
मध्य दिल्ली के पुलिस उपायुक्त एम. हर्षवर्धन ने बताया कि बेसमेंट में जलजमाव इतना ज्यादा था कि रेस्क्यू ऑपरेशन में बहुत टाइम लग गया। पहले दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर भेजी गईं थीं। हालांकि, स्थिति बिगड़ने के बाद एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया। एनडीआरएफ की टीम के आने पर बेसमेंट से पानी को निकालने काम शुरू हुआ। यही नहीं गोताखोरों की भी मदद ली गई, जिससे कोचिंग सेंटर की लाइब्रेरी में फंसे छात्रों को जल्द से जल्द रेस्क्यू किया जा सके।
कोचिंग संचालक की पूरी तरह लापरवाही
उन्होंने बताया कि इसमें कोचिंग संचालक की लापरवाही पूरी तरह सामने आती है, क्योंकि जिस बेसमेंट में ये लाइब्रेरी थी, वहां पर आने-जाने का सिर्फ एक ही रास्ता था। पूरा कोचिंग करीब 400 गज में बना है। लाइब्रेरी से बाहर निकलने के लिए सीढ़ियों के जरिए एक ही रास्ता था। यहां पर कोई आपातकालीन रास्ता नहीं था। शायद इसी वजह से जब गंदा पानी जब बेसमेंट में घुसा तो छात्रों को बचकर निकलने का मौका नहीं मिला।