मुसाफिर खाना से कांवरियों का जत्था रवाना

मुसाफिरखाना(अमेठी ): रविवार को क्षेत्र के निजामुद्दीनपुर चौराहे से सैकड़ो कांवरियों का जत्था शोभा यात्रा के साथ बाबा बैजनाथ धाम के लिए रवाना हुआ। कांवरियों का जत्था पहले हाजीगंज स्थित शिव मंदिर पर हवन पूजन किया। वहां से पैदल गाजे बाजे पर नृत्य करते हुए निजामुद्दीनपुर चौराहे पर पहुंचा जहा हनुमान मंदिर पर सभी कावरियों ने बजरंगबली का आशीर्वाद लिया। युवा समाजसेवी अभिषेक प्रताप सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ कांवरियों को गमछा पहनाकर स्वागत किया तथा कांवरिया भक्तों को जलपान भी कराया। मौजूद ग्रामीणों ने कांवरियों को हर हर महादेव बोल बम आदि जैसे जयघोष के साथ बाबा बैजनाथ धाम के लिए रवाना किया। सभी कांवरिये मुसाफिरखाना रेलवे स्टेशन से बाबा बैजनाथ धाम के लिए फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन से रवाना हुए।

जत्थे में रामशंकर निषाद,रामबख्श, जंग बहादुर,जगदीश, विजय, श्रीनाथ, रवींद्र,जोखन, विजय, सतीश, रिंकू अजय, विजय, उमाकांत, विनीत, अरुण, मायावती,राजेंद्र, त्रिभुवन, शुभम, लवकुश, रणजीत, रवि सहित सैकड़ो कांवरिए सम्मिलित रहे।इस मौके पर आशुतोष सिंह,राणाप्रताप यादव, राहुल गुप्ता, हर्ष यादव, राजेंद्र गुप्ता, मंगल सिंह सहित आदि रहे।

Related Articles

Back to top button