दुधमुही बच्ची को मां की से उठा ले गया आदमखोर भेड़िया छत बिछत मिला शव।
महसी- घाघरा के कछार में बसे सैकड़ो गांवों में पांच माह से ऊपर से ही भेड़िए का आतंक जारी है और वन विभाग की टीम को अभी तक खाली हाथ ही है वही शुक्रवार की बीती रात थाना हरदी में दूसरी बार भेड़िया ने मां के पास सो रही मासूम बच्ची को निवाला बना लिया उसका क्षत विक्षत शव बरामद हुआ है वन कर्मियों ने मौके का निरीक्षण किया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया बहराइच वन प्रभाग के सदर रेंज क्षेत्र के गांवों में पांच माह से एक भेड़िया आतंक मचाए हुए है। कछार के गांवों में दहशत बढ़ता जा रहा है एक सप्ताह पूर्व में ही भेड़िए ने सिकंदरपुर के मक्कापुरवा में दीवार फांद कर घर में घुस गया था और गदामार खुर्द के सुखरामपुरवा में एक 8वर्षीय बालक पे भी हमला किया था लेकिन वन विभाग के तलाश के बाद भी अभी तक भेड़िया बेखौफ है और आए दिन किसी न किसी को अपना शिकार बना रहा है भेड़िया गांव जाकर मासूम बच्चों को निवाला बना रहा है जबकि बड़ों पर हमला कर रहा है सदर रेंज के हरदी थाना अंतर्गत नकवा गांव निवासी प्रतिभा (ढाई वर्ष) पुत्री राकेश कुमार शुक्रवार रात को अपनी मां के पास सो रही थी रात तीन बजे के आसपास घर में पहुंचा भेड़िया मां के पास से मासूम बच्ची को उठा ले गया नींद में होने के चलते किसी को जानकारी नहीं हुई कुछ देर बाद नींद टूटने पर प्रतिभा को अपने पास न देख मां ने तलाश शुरू की तो कुछ दूरी पर उसका शव क्षत विक्षत हालत में मिला इस पर सभी रोने लगे वन क्षेत्राधिकारी मोहम्मद साकिब, वन दरोगा अमित कुमार वर्मा समेत अन्य मौके पे पहुंच कर निरीक्षण किया व हरदी थाने की पुलिस भी गांव पहुंची कर बालिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वन क्षेत्राधिकारी मोहम्मद साकिब अंसारी ने बताया कि ने बताया कि भेड़िया के हमले में बच्ची की मौत हुई है और तलाश जारी है एक सप्ताह में ये भेड़िए का दूसरा हमला है जिसमें हताहत हुई है।