हाइवे के किनारे बने नालों की सफाई न होने से हो रहा जलभराव
मसौली, बाराबंकी। एक राष्ट्र को दूसरे राष्ट्र को जोड़ने वाले हाइवे की कच्ची पटरियों कटने, नाला की सफाई न होने के कारण बारिश में जलभराव तो कहीं गड्डे बने हुए है। जिसके कारण कभी भी हादसे की आशंका बना रहती है। परन्तु जिम्मेदार कार्यदायी संस्थाएं खाना पूर्ति कर जिम्मेदारी का निर्वहन कर लेती है। भारत देश को नेपाल देश से जोड़ने वाले हाईवे पर बिन्दौरा गांव एवं चौराहा आदि स्थानों पर इन दिनों कही कच्ची पटरी की मिट्टी नदारत है, तो वही भयारा मोड़ से कल्याणी नदी तक कई स्थानों पर सड़क के किनारे नाला से सटी सड़क पर गड्ढे बने हुए है।दूसरी तरफ हाइवे के आरंभ में ही बने नालों की सफाई न होने के कारण बारिश होने से जलभराव हो जाता है। जिनको लेकर हमेशा दुर्घटना की आंशका बनी रहती है। परन्तु कार्यदायी संस्था इस ओर ध्यान नही दे रहे है।बाराबंकी रामनगर हाईवे नेपाल देश को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग है।इस रोड पर परिवहन निगम एवं प्राइवेट बसें ,भारी वाहन, मैजिक,कार सहित काफी तादाद में वाहनों का आवागमन भी होता है। जबकि शहाबपुर टोल प्लाजा पर एनएचआई टोल टैक्स भी वाहन चालक आदा करते है। जबकि सड़क पर प्रतिदिन पेट्रोलिंग भी होती है।हालांकि समाचार पत्रों में कई खबरें छपने के बाद कार्यदायी संस्था की नींद टूटी तो क्षति ग्रस्त डिवाडर का निर्माण कार्य कच्छप गति से शुरु हुआ है। पेट्रोलिंग के दौरान कर्मचारियों को कच्ची पटरी की नदारद मिट्ट और सड़क नाले के बीच गड्डे नही दिखाई दे रहे है।जिससे बरसात के दौरान बड़ा हादसा होने की आंशका बनी हुई है। फिर भी जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दें रहे हैं।जिस कारण मामूली सी चूक किसी भी बड़े हादसे का परिणाम हो सकता है। हादसा होने के बाद जांच पड़ताल शुरू कर कार्यवाही की प्रक्रिया करेंगे तब तक बहुत देर हो चुकी होगी।