कोठी। थाना क्षेत्र के सद्गुरु इंटर कॉलेज सेमरावां परिसर में शनिवार बीईओ सिद्धौर प्रमोद उपाध्याय की अध्यक्षता में परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों साथ मासिक समीक्षा बैठक हुई। शिक्षकों संबोधित करते हुए कहा कि राज्य परियोजना कार्यालय के आदेशानुसार पर्यावरण संरक्षण के लिए ब्लाक स्तर पर स्कूलों में इको क्लब फार मिशन लाइफ का गठन किया जाएगा। 31 अगस्त तक स्कूली बच्चे अपनी माताओं के साथ स्कूल परिसर, सार्वजनिक स्थल व अमृत सरोवरों पौधे रोपेंगे। डीबीटी से संबंधित कार्य को पूर्ण करने, यू डायस पोर्टल में पिछले वर्ष के बच्चों को प्रमोट करने कायाकल्प से सम्बंधित कार्य, प्रेरणा पोर्टल पर नवीन नामांकित बच्चों का रजिस्ट्रेशन, कंपोजिट ग्रांट एवं फंड यूटिलाइजेशन डीसीएफ की समीक्षा की। बीईओ ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, शैक्षिक संदर्शिकाओं के अनुसार शिक्षण कार्य, निपुण लक्ष्य एप पर 5 तारीख तक कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों का आकलन, स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत अधिक से अधिक नामांकन, टाइम एंड मोशन आदेश अनुपालन, शैक्षिक दीक्षा एप पर रोले सबरोल मैपिंग, विद्यालय वार अवशेष आधार विहीन छात्रों का आधार बनवाने, अभिभावक व शिक्षक बैठक, टीचर पॉकेट बुक के उपयोग, स्मार्ट क्लास की स्थापना,संचालन व उपस्थिति आदि विषयों पर चर्चा की।