मिशन शक्ति अभियान, महिला पुलिस कर रही लोगों को जागरूक, एडीसीपी ममता रानी 

महिला पुलिस की टीम है एक्टिव,गांवों, सकूलों-कॉलेजों में लगा रही है चौपाल

महिलाओं व बालिकाओं को किया जा रहा है जागरूक

वाराणसी। एडीसीपी महिला और अपराध ममता रानी के नेतृत्व में जिले में शासन की मंशा के अनुरूप महिलाओं व बेटियों को स्वावलंबी और सुरक्षित बनाने तथा उनके अधिकारों के सम्बंध में जागरुक करने व उनके साथ घटित होने वाले अपराधों पर प्रभावी रोकथाम करते हुए उनमें सुरक्षा व आत्मविश्वास की भावना जागृत करने के उद्देश्य से एक समग्र अभियान ‘‘मिशन शक्ति अभियान’’ को चलाया जा रहा है। इसी क्रम मे नारी सुरक्षा की  नारी सम्मान व नारी स्वावलंबन के प्रति जनपद के समस्त थानों की शक्ति दीदी व महिला बीट आरक्षियों तथा एण्टीरोमियों टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत अपने-अपने बीट व गांव व स्कूल तथा कॉलेज में जाकर मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत चौपाल लगाकर बालिकाओं एवं महिलाओं की शिकायतों की सुनवाई की गयी तथा “मिशन शक्ति” के सम्बन्ध में सभी बालिकाओं व महिलाओं को जागरूक किया।

Related Articles

Back to top button