गोंडा : जिले में एक गांव में सुबह करीब साढ़े आठ बजे गांव से सौ मीटर की दूरी पर खेत में बड़ा ड्रोन अचानक गर गया।ग्रामीण संदिग्ध ड्रोन के बारे में गांव वालों को सूचना दी गई।मौके पर पहुंचकर गांव वालों ने देखा तो ड्रोन कैमरे में सेंसर के साथ सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ है।तत्काल भूल भुलैया गांव के ग्रामीणों ने पुलिस
के उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई है।मौके पर पहुंची देहात कोतवाली पुलिस के साथ पुलिस के उच्च अधिकारियों ने संदिग्ध ड्रोन के बारे में जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।ग्रामीणों का कहना है कि यह ड्रोन कैमरा काफी बड़ा है और इस ड्रोन कैमरे में सेंसर के साथ सीसीटीवी कैमरे लगा है।इस ड्रोन कैमरे से अजीब तरीके की आवाज आ रही है।मौके पर पहुंच कर पुलिस की अधिकारी जांच कर रहे हैं।
पुलिस बोली- मौसम विभाग का हो सकता
देहात कोतवाल देवेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि भूलभुलैया गांव में ड्रोन गिरने की ग्रामीणों ने सूचना दी है।मौके पर पहुंचकर पुलिस के अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है जांच में जो भी निकाल कर आएगा कार्रवाई की जाएगी। संभवतः यह मौसम विभाग का ड्रोन कैमरा हो सकता है। क्योंकि मौसम विभाग की पास ही ऐसा ड्रोन कैमरा रहता है।फिलहाल मौके पर पुलिस है और जांच की जा रही है।