लम्बी बीमारी के चलते पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा का निधन

-फतेहपुर जिले की जहानाबाद विधानसभा से चुने गये तीन बार विधायक

फतेहपुर। जिले मे गुरुवार बीती रात लम्बी बीमारी के चलते जहानाबाद विधानसभा के तीन बार विधायक रह चुके मदन गोपाल वर्मा का निधन हो गया। गुरूवार सुबह उनका पार्थिव शव पैतृक गांव बकियापुर लाया गया जहां क्षेत्र के उनके शुभचिंतकों व परिचितों ने पार्थिव शव पर श्रद्धासुमन अर्पित किया।

बता दें कि मदन गोपाल वर्मा का जन्म जिले की बिन्दकी विधानसभा के गांव बकियापुर मजरे विध्नपुर में 01 फरवरी सन् 1958 में हुआ था। उनके पिता का नाम भगवानदीन था। उनकी शादी मात्र चौदह वर्ष में सन् 1972 में कुसुमा वर्मा से हो गयी थी। दोनों से एक पुत्र व दो पुत्रियां के जन्म हुआ। अपनी सामाजिक अभिरुचि के चलते सन् 1993 में समाजवादी पार्टी से जहानाबाद विधानसभा से सर्वप्रथम विधायक निर्वाचित हुए और फिर 2002 व 2012 पुन: निर्वाचित होकर तीन बार जहानाबाद विधानसभा के चहुँमुखी विकास में अपना अतुलनीय योगदान प्रदान किया।

क्षेत्र की जनता के दिलों में अपनी अमिट छाप छोड़ते हुए आज इहलोक से अंतिम विदा ली। बकियापुर से भृगुधाम भिटौरा के लिए जैसे शव यात्रा निकली हजारों लोगों का काफिला साथ साथ चलता रहा और पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा तट स्थित प्राचीन ऋषि भृगुमुनि की तपोभूमि भिटौरा में दाह संस्कार किया गया। जहां हजारों परिचितों व शुभचिंतकों ने उन्हें भावभींनी श्रद्धांजलि देकर अश्रुपूरित विदाई दी।

Related Articles

Back to top button