नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी (आआपा) को नये कार्यालय के लिए स्थान दिया है। दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए सरकार ने बंगला नंबर 1, रविशंकर शुक्ला लेन, नई दिल्ली में आआपा काे नये
कार्यालय के लिए अलाट किया है। पार्टी का कहना है कि हम इसकी व्यवहार्यता की जांच कर रहे हैं। वर्तमान में आआपा का मुख्यालय आईटीओ के पास दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थित है। नया कार्यालय एनसीपी दफ्तर के नजदीक है।
दिल्ली हाई कोर्ट ने आम आदमी पार्टी दफ्तर के लिए जमीन आवंटन की मांग पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार को 25 जुलाई तक का समय दिया था। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी को 10 अगस्त तक पार्टी दफ्तर खाली करने का समय दिया है।