सोनभद्र – मंगलवार को माननीय न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्टेट सोनभद्र द्वारा अभियुक्ता रीमा उर्फ शीला उर्फ ममता पत्नी रामचन्दर निवासी ग्राम नकबई ( सतौहा ) थाना घोरावल सोनभद्र, वर्तमान पता ग्राम बभनौली थाना रार्वटसगंज सोनभद्र के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 558/23 धारा 363, 370 आईपीसी थाना राबटॅसगंज जनपद सोनभद्र में जारी धारा 82 सीआरपीसी का तामिला अभियुक्ता के मूल निवास ग्राम नकबई ( सतौहा ) थाना घोरावल सोनभद्र, वर्तमान पता ग्राम बभनौली थाना रार्वटसगंज सोनभद्र , कचहरी परिसर जनपद सोनभद्र , धर्मशाला चौराहा कस्बा रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र व बढौली चौराहा कस्बा राबर्ट्सगंज सोनभद्र व अन्य सहज दृष्य स्थानों पर माननीय न्यायालय के आदेश की कापी चस्पा की गई । अभियुक्ता रीमा उर्फ शीला उर्फ ममता पत्नी रामचंद्र मानव तस्करी से संबंधित मुकदमे में फरार है के घर पर नोटिस चस्पा करते समय पास पड़ोस के कई लोग मौजूद रहे । अभियुक्ता को माननीय न्यायालय में हाजिर होने के लिए मुनादी भी कराई गई व अन्य माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया कि माननीय न्यायालय द्वारा जारी आदेश की सूचना अभियुक्ता के पास तक पहुंच जाए। जिससे माननीय न्यायालय में हाजिर हो सके । मौके पर विवेचक रामजी यादव प्रभारी निरीक्षक थाना – ए0एच0टी0 जनपद-सोनभद्र व सम्बन्धित थाने का पुलिस बल के साथ अन्य टीम भी मौजूद रहीं ।