शिव महापुराण का भव्य आयोजन, श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध

बाबागंज: विकास खंड नवाबगंज के ग्राम बसभरिया (कलवारी) में प्रसिद्ध कथावाचक पंडित कौशल कुमार के श्री मुख से श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन श्रवणमास के प्रथम सोमवार 22 जुलाई से किया गया है। प्रसिद्ध कथा वाचक कौशल कुमार एवं तबलावादक उपेंद्र द्विवेदी, पंकज मिश्रा, श्रीमन नारायण के द्वारा कथा वाचन किया जा रहा है। इस आयोजन में दूर-दराज के हजारों शिवभक्त कथा का श्रवण किया। शिव महापुराण के भव्य आयोजन से श्रवण कर शिव भक्ति से भाव विभोर से भर उठे। शिव की तपस्या से तप्त होकर श्रद्धालुओं ने कथा का आनंद उठाया। पंडित कौशल कुमार ने कहा कि निर्धनों को कष्ट सहकर शिव की आराधना करनी चाहिए, शिव ज्ञान, शिव तप, शिव मंत्र, शिव ध्यान का अभ्यास करते रहना चाहिए।श्रद्धालुओं ने कथा सुनकर शिव की पूजा अर्चना को लेकर प्रतिबद्ध हुए। यजमान अवधेश कुमार गिरि ने बताया है कि पारिवारिकजनो की शिवभक्ति से प्रेरित होकर कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे आगामी 26 जुलाई कों प्राण प्रतिष्ठा एवं भव्य भंडारा और प्रसाद वितरण किया जायेगा। इस मौके पर अयोध्या प्रसाद गिरि, बनारस गिरि,बलराम गिरि, रामराज गिरि, राजेश गिरि, फ़ौजदार गिरि, नकछेद गिरि, देशराजगिरि, श्रवण गिरि, बेचन गिरि, अमेरिका तिवारी, भरोसे यादव, दलसिंह, रामह्रदय पाण्डेय, शंकर गिरि आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button