नई दिल्ली/पटना। केंद्र की मोदी 3.0 सरकार ने आज बजट पेश कर दिया है। इस बार के बजट में बिहार के लिए कई सारी घोषणाएं की गई हैं। वहीं, एनडीए के घटक दलों के नेता इस बजट को लेकर काफी खुश और सकारात्मक हैं।
इसी को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हम बिहार को विशेष दर्जा दिलाने के लिए हम लगातार बोलते रहे हैं। हमने कहा था कि विशेष राज्य का दर्जा दीजिए या विशेष मदद दीजिए जिससे राज्य आगे बढ़ सके। केंद्र से अगर अतिरिक्त मदद मिलेगी तो फायदा मिलेगा…।
जदयू के राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने भी बजट पर प्रतिक्रिया दी है। बिहार के लिए घोषित की गई धनराशि को लेकर संजय कुमार झा ने पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस बजट में हमारे मुद्दों और चिंताओं को संबोधित किया गया है। पहली बार, उत्तर बिहार में बाढ़ से निपटने के लिए बजट में एक ठोस प्रस्ताव पेश किया गया है…. मुझे यकीन है कि अगर राज्य को इसकी आवश्यकता होगी तो सरकार बिहार की और अधिक मदद करेगी।
संजय कुमार झा ने बजट राशि और बिहार को लेकर किए गए अन्य प्रावधानों का जिक्र करते हुए कहा कि अभी हम लोगों ने पूरा बजट पढ़ा नहीं है। यह जानकारी केवल भाषण में हुए जिक्र से पता चली है, उसपर हम अलग से प्रतिक्रिया देंगे।