पीलीभीत। पुरनपुर की ग्राम पंचायत शेरपुर कला में ग्राम प्रधान की मृत्यु होने की वजह से पद रिक्त हुए थे।जिक्सा नामांकन 22 जुलाई को सुबह दस से शाम चार बजे तक संपन्न हो गया है।चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद प्रशासन चुनाव की तैयारी में लग गया है। राज्य निर्वाचन आयोग के चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक, नामांकन पत्रों की जांच 23 जुलाई को सुबह 10 बजे से की जाएगी। 24 जुलाई को नाम वापसी शाम तीन बजे तक होगी। शाम तीन बजे के बाद प्रतीक चिह्न बंटेंगे। मतदान छह अगस्त को सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होंगे। मतगणना आठ अगस्त को सुबह 8:00 से शुरू होगी। निर्वाचन अधिकारी खुशी राम भार्गव ने बताया कि प्रधान पद शेरपुर कला के चुनाव के लिए सीमा बेगम,जानेआलम, रूकसार,सीमा खातून,सकीना वी ने अपना नामांकन किया है। सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाली पुलिस मौके पर मौजूद रही हैं।