बाबागंज/ बहराइच /विकास खंड नवाबगंज के संविलायित विद्यालय पटना में आगा खान फाउंडेशन एवं शिक्षा विभाग के सामूहिक प्रयास से पोषण उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया | कार्यक्रम का उद्देश्य अभिभावक, अध्यापक और बच्चो के साथ बच्चो के स्वास्थ्य और पोषण पर चर्चा हेतु एक मंच प्रदान करना था | कार्यक्रम के दौरान आगा खान फाउंडेशन के प्रतिनिधि ने कार्यक्रम की भूमिका बताते हुए कहा कि बच्चो के जीवन में स्वास्थ्य और पोषण का बहुत अधिक महत्त्व है | जिसके लिए आवश्यक है बच्चो को आसानी से उपलब्ध संतुलित आहार को सुनिश्चित किया जाए | बच्चो कों संतुलित आहार के लिये जरुरी हैं कि अभिभावक उन्हें दिन में कम से कम 3 बार खाना खिलाये और खाने में आसानी से उपलब्ध होने वाली हरी सब्जियां, मौसमी फल, दूध और दूध से बने उत्पाद आदि शामिल करें | इसके बाद विद्यालय के अध्यापक उदय प्रताप ने पोषक तत्व के फायदें और उनके श्रोत के बारे में विस्तारपूर्वक बताया | साथ ही बच्चो को खून की कमी के लक्षण और कारणों पर चर्चा करते हुए उससे निपटने के लिए खान पान के साथ साथ साप्ताहिक आयरन की गोली खाने पर बल दिया गया | साथ ही पेट के कीड़े की गोली वर्ष में दो बार खाने की बात कही गयी | कार्यक्रम के दौरान बच्चो को स्वच्छता की अच्छी आदतें अपनाने पर बल दिया गया |
कार्यक्रम के दौरान बच्चो व अभिभावक के साथ विभिन्न प्रकार के गेम कराये गए | जिनमे बच्चो और अभिभावकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और 21 विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया | कार्यक्रम विभिन्न प्रकार के पोस्टर और IEC लगाये गए |
कार्यक्रम के विद्यालय के 100 से अधिक बच्चे, अभिभावक, शिक्षकगण, ग्राम प्रधान, आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं आगा खान के कार्यकर्त्ता शामिल हुए |