तहसील महसी समाधान दिवस पे पैमाईश से सम्बन्धित प्रकरणों में शिथिलता पर निलम्बित हुए राजस्व निरीक्षक

बहराइच 22 जुलाई। तहसील महसी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी मोनिका रानी ने पुलिस अधीक्षक बृन्दा शुक्ला, मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर, उप जिलाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार सिंह व अन्य अधिकारियों के साथ जनसमस्याओं की सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिए गए। जनसुनवाई के दौरान राजस्व निरीक्षक संतोष कुमार श्रीवास्तव के स्तर पर पैमाईश से सम्बन्धित कई प्रकरण लम्बित पाये जाने पर कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए मुख्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है।

डीएम ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनसमस्याओं का निस्तारण समयबद्धता और गुणवत्ता के साथ करें। जनसमस्याओं के निस्तारण अनावश्यक हीला-हवाली को अत्यन्त गम्भीरता के साथ लिया जाएगा। डीएम ने निर्देश दिया कि न्यायालय द्वारा निर्णित प्रकरणो में समय से पैमाइश सुनिश्चित की जाय। डीएम ने सचेत किया कि ऐसे प्रकरणों में यदि किसी प्रकार के विलम्ब की शिकायत मिलती है तो सम्बन्धित को निलम्बित करने की कार्यवाही की जाएगी। डीएम ने निर्देश दिया कि अतिक्रमण से मुक्त कराये गये मार्गों, सार्वजनिक स्थानों इत्यादि पर दोबारा कब्ज़े की शिकायत मिलने पर सम्बन्धित के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाय। डीएम ने कहा कि रास्ते के विवाद से सम्बन्धित मामलों का थाना दिवस के माध्यम पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा प्रभावी निस्तारण किया जाय तहसील महसी में समाधान दिवस में डीएम ने 9 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई व 02 बच्चों को कराया अन्नप्रासन्न 120 कृषको को बाटे गये बीज मिनीकिट बहर तहसील महसी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों के निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने आईसीडीएस के स्टाल के निरीक्षण के दौरान 09 गर्भवती महिलाओं मीरा, वैष्णों, संजू, अर्चना, राधा, प्रीति, शहनाज, निशा देवी, दीपिका की गोदभराई व 02 बच्चों रामजी व जितेन्द्र बाजपेयी का अन्न प्रासन्न कराया।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर 120 कृषकों तिल, ज्वार, बाजरा, रागी, अरहर व उर्द बीज के मिनी किट का निशुल्क वितरण किया गया। इस अवसर उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही ने कृषकों को सुझाव दिया कि इस वर्ष अच्छी वर्षा को देखते हुए दलहन/तिलहन तथा धान फसल की बुवाई/रोपाई का कार्य सम्पादित करें जिससे आपको अच्छी आय प्राप्त होगी

इस अवसर पर डीएफओ बहराइच अजीत प्रताप सिंह, ए.सी.एम.ओ. डॉ. राजेश कुमार, पीडी डीआरडीए अरूण कुमार सिंह, डीएसओ नरेन्द्र तिवारी, जिला विकास अधिकारी राज कुमार, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश उपाध्याय, जिला गन्ना अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, सहायक निदेशक मत्स्य डॉ. जितेन्द्र, जिला पंचायत राज अधिकारी राघवेन्द्र द्विवेदी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी बी.पी. सत्यार्थी, अधि.अभि. जल निगम कमला शंकर सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, बीडीओ महसी हेमन्त यादव, तेजवापुर की अनुष्का, फखरपुर के अजय कुमार सिंह व शिवपुर के राजेन्द्र कुमार सहित बीईओ, सीडीपीओ व थानाध्यक्ष मौजूद रहे।

डीएम ने गर्भवती महिलाओं की गोदभराई व बच्चों को कराया अन्नप्रासन्न
120 कृषको को बाटे गये बीज मिनीकिट
तहसील महसी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों के निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने आईसीडीएस के स्टाल के निरीक्षण के दौरान 09 गर्भवती महिलाओं मीरा, वैष्णों, संजू, अर्चना, राधा, प्रीति, शहनाज, निशा देवी, दीपिका की गोदभराई व 02 बच्चों रामजी व जितेन्द्र बाजपेयी का अन्न प्रासन्न कराया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर 120 कृषकों तिल, ज्वार, बाजरा, रागी, अरहर व उर्द बीज के मिनी किट का निशुल्क वितरण किया गया। इस अवसर उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही ने कृषकों को सुझाव दिया कि इस वर्ष अच्छी वर्षा को देखते हुए दलहन/तिलहन तथा धान फसल की बुवाई/रोपाई का कार्य सम्पादित करें जिससे आपको अच्छी आय प्राप्त होगी।

Related Articles

Back to top button