राज्यसभा सांसद वी. शिवदासन को मिली धमकी भरी कॉल

नई दिल्ली। केरल से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के राज्यसभा सांसद वी. शिवदासन ने सिख फॉर जस्टिस से धमकी भरा कॉल आने का दावा किया है। रविवार को उन्होंने इस मामले को लेकर राज्यसभा के सभापति को एक पत्र लिखा।

सांसद वी. शिवदासन के पत्र में क्या?
सांसद वी. शिवदासन ने रविवार को अपन पत्र में लिखा, ‘सिख फॉर जस्टिस से धमकी भरा कॉल आने का मामला आपके संज्ञान में लाया जा रहा है। मुझे 21 जुलाई 2024 को रात 11.30 बजे एक अज्ञात नंबर से धमकी भरा कॉल आया है, जिसमें खुद को सिख फॉर जस्टिस की ओर से होने का दावा किया गया है। यह कॉल उस समय आई जब मैं आईजीआई एयरपोर्ट लाउंज में सांसद एए रहीम के साथ था।’

‘संसद से लेकर लाल किले तक करेंगे हमला’
CPIM सांसद ने एक पत्र में कहा, ‘रिकॉर्ड किए गए कॉल में सिख फॉर जस्टिस ने धमकी दी है कि वह भारतीय संसद से लेकर लाल किले तक हमले करेंगे। सिख फॉर जस्टिस, जनरल काउंसिल के गुरपतवंत सिंह पन्नू की ओर से मिली धमकी में यह कहा गया कि भारतीय शासन में सिखों को अस्तित्व का खतरा है। संसद सदस्यों, अगर आप खालिस्तान जनमत संग्रह का अनुभव नहीं करना चाहते हैं, तो घर पर रहें।’

डीसीपी को दी सूचना
सांसद ने नई दिल्ली जिले के प्रभारी पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) को इस मामले से अवगत कर दिया है और एक आधिकारिक शिकायत भी दर्ज करा दी है। उन्होंने कहा, ‘मैंने नई दिल्ली जिले के प्रभारी डीसीपी को सूचित कर दिया है और एक आधिकारिक शिकायत भी दर्ज करा दी है। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया मामले पर ध्यान दें और आगे की आवश्यक कार्रवाई करें।’

बता दें कि 9 जुलाई को गृह मंत्रालय (एमएचए) ने आतंकवादी संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) पर लगे प्रतिबंध को 10 जुलाई, 2024 से पांच साल की अवधि के लिए फिर से गैरकानूनी संगठन घोषित करते हुए बढ़ा दिया था।

Related Articles

Back to top button